टेक्नोलॉजी के जरिये रेल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनायेंगे: डीआरएम
सुनील कुमार वर्मा ने एनआर लखनऊ मंडल के नये डीआरएम का चार्ज लिया
- ट्रेनों की ऑपरेशनल टाइमिंग और रेल सेफ्टी को बताया पहली प्राथमिकता
लखनऊ। राजधानी लखनऊ एक बड़ा रेल डिवीजन होने के साथ-साथ एक सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक इमारत और सभ्यता से जुड़ा हुआ है। ऐसे में हमारी पहल प्राथमिकता यही होगी कि किसी भी स्थिति में यहां पर ट्रेनों की ऑपरेशनल टाइमिंग ट्रैक पर हो और रेल सेफ्टी को और चुस्त-दुरूस्त बनाया जा सके। ये बातें बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के नवागत डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने लखनऊ के मीडिया कर्मियों से पहली मुलाकात में कहीं।
बातचीत में डीआरएम ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिये यहां डिवीजन में रेल यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया जायेगा और मंडल में जो भी निर्माण कार्य व ढांचागत रेल विकास से जुड़े जो भी कार्य चल रहे हैं, उनको पहली प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये ताकि उसी के तहत रेल यात्रियों को उन्नत सुविधायें मिल सके।
डीआरएम ने बताया कि इससे पूर्व वो पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) दानापुर मंडल, मुगलसराय, आरडीएसओ में रेल सेवायें दे चुके हैं और यहां आने से पूर्व वो टेलीकॉम सेक्टर भारत सरकार में विशेषकर बीएसएनएल से जुड़ी सेवाओं के लिये कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में डीआरएम ने यह भी कहा कि मंडल में रेल कर्मियों के हित में जो भी कार्य हैं, उन्हें पर पूरा कराया जायेगा ताकि वो नये उत्साह के साथ अपनी पूरी कार्य दक्षता के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकें। इस दौरान उरे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी सहित मंडल के अन्य आला अधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियां