निजी अस्पताल के डॉक्टर से 75 लाख की ठगी
विरोध पर दी जान से मारने की धमकी
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पर्श चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अखिलेश पाण्डेय से प्लॉट दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा रुपये लौटाने से इनकार करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक़ डॉ. अखिलेश पाण्डेय, सैनिक नगर, तेलीबाग स्थित स्पर्श चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एण्ड होम्योपैथिक सेन्टर के प्रबंध निदेशक हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सितंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में हिमांशु द्विवेदी उर्फ अंकित द्विवेदी नामक व्यक्ति अपने बेटे अथर्व द्विवेदी के इलाज के लिए अस्पताल आया था। बातचीत के दौरान उसने अस्पताल के बगल स्थित एक प्लॉट की जानकारी दी और दावा किया कि वह उसे प्लॉट दिलवा सकता है क्योंकि वह प्लॉट मालिक का परिचित और रिश्तेदार है।
हिमांशु की बातों में आकर डॉ. पाण्डेय ने अपने, अस्पताल, एवं पत्नी विभा के खातों से कई किश्तों में कुल ₹75,25,000 ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब प्लॉट देने में टालमटोल होने लगी तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर हिमांशु ने चेक दिए, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए।
जब डॉ. पाण्डेय ने हिमांशु से दोबारा रुपये लौटाने की बात कही, तो हिमांशु और उसके पिता संतोष कुमार द्विवेदी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डॉ. पाण्डेय के अनुसार, उन्होंने इस संबंध में पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उन्होंने एसीपी गोसाईंगंज से संपर्क किया, जिनके निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार शाम को मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां