इलाज के दौरान गर्भावस्था शिशु की मौत

इलाज के दौरान गर्भावस्था शिशु की मौत

काकोरी लखनऊ। दुबग्गा में मामूली कहा सुनी को लेकर दो सगे भाइयो की बेटियों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट भी हुई। मारपीट की सूचना पर पहुंचे छोटे भाई सुशील ने बीच बचाव किया। घटना में बड़े भाई राम लाल की बेटी ने आरोप लगाया है कि गर्भवती बहन को विवाद के दौरान चोट लगी। जिससे इलाज के दौरान गर्भावस्था शिशु की मौत हो गई। 

मामले में शालिनी गौतम ने चाचा व चचेरी बहनों पर मारपीट व शिशु की मौत का आरोप लगाते हुए दुबग्गा कोतवाली तहरीर दी हैं मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अमेठिया सलेमपुर गांव निवासी राम मिलन व सुशील दोनो सगे भाई पास   में ही रहते हैं ।  राम मिलन  की बेटी शालिनी गौतम के अनुसार बीती 17 मई को सुबह करीब 10 बजे मामूली कहा सुनी को लेकर चाचा सुशील के बेटियों नेहा व नीतू से विवाद हो गया । विवाद के समय घर पर सिर्फ राम मिलन व सुशील की बेटियां ही मौजूद थी। विवाद के दौरान आपस मे मार पीट भी होने लगी। बीच बचाव करने आई शालिनी की बहन रीता को चोट लग गई।  जो गर्भवती थी। तभी घर पहुंचे सुशील ने आपस मे मारपीट कर रही शालिनी व नेहा ,नीतू को अलग किया।

मारपीट की दौरान चोट लगने पर रीता को इलाज के निज़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रीता का गर्भावस्था के शिशु की मौत हो गई। शालिनी गौतम ने चाचा सुशील ,चचेरी बहन नेहा ,नीतू पर मारपीट व शिशु की मौत का आरोप लगाया है। मामले में चौकी इंचार्ज तेज शुक्ला जाँच पड़ताल कर रहे है ।दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां