अहमदाबाद में पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच चलाएगी वन-वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद में पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच चलाएगी वन-वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेअहमदाबाद । गर्मी छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच विशेष किराये पर वन-वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
ट्रेन संख्या 04708 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 23 मई, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर (इकोनॉमी) कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04708 की बुकिंग 22.05.2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।
टिप्पणियां