केजीएमयू: न्यूरोलॉजी विभाग में न्यूरो पेन क्लिनिक का शुभारंभ
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा एक विशेष न्यूरो पेन क्लिनिक की शुरुआत की गई। यह पहल विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश वर्मा (डीए,डीएनबी) एवं डॉ. अंकित खेतान, असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी विभाग के नेतृत्व में प्रारंभ की जा रही है।
इस क्लिनिक का उद्घाटन बुधवार को सुबह ग्यारह बजे, कक्ष संख्या 110, प्रथम तल, न्यूरोलॉजी विभाग में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमार, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, जी एम & ए एच, केजीएमयू एवं डॉ. मनीष कुमार सिंह, प्रोफेसर पेन एवं एनएसथीसियोलॉजी विभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
न्यूरो पेन क्लिनिक प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक, न्यूरोलॉजी विभाग में कमरा नंबर 110 (प्रथम तल), संचालित होगी तथा इसका संचालन डॉ. अंकित खेतान द्वारा किया जाएगा। यह क्लिनिक दीर्घकालिक और जटिल न्यूरोलॉजिकल एवं मस्कुलोस्केलेटल दर्द से ग्रस्त रोगियों को समर्पित, विशेषीकृत इलाज प्रदान करेगी।
इन बीमारियों का विशेष रूप से इलाज किया जाएगा:
सिरदर्द (माइग्रेन एवं टेंशन टाइप),कार्पल टनल सिंड्रोम,ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया ,मायोफेशियल पेन सिंड्रोम,डि-केर्वेंस टेन साइनोवाइटिस,ऑस्टियोआर्थराइटिस से संबंधित दर्द सैक्रोइलियक (एसआई) जॉइंट पेन,एपिकॉन्डिलाइटिस (टेनिस/गोल्फर एल्बो),अल्ट्रासाउंड गाइडेड फ्रोजन शोल्डर,लोअर बैक पेन,हाइपरहाइड्रोसिस,स्ट्रोक के बाद की सेंट्रल पेन सिंड्रोम शामिल है।
यह पहल न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा दर्द प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,जो मरीजों को समग्र, आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
टिप्पणियां