ब्लैक आउट , रात 8 बजे से 8.30 तक सभी से लाइट बंद करने की अपील
विषम परिस्थितियों के लिए हो रही मॉक ड्रिल=डी एम
अंबेडकर नगर।भारत सरकार के निर्देश पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु ब्लैक आउट और माॅकड्रिल की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में किसी भी हवाई हमले अथवा आपात स्थिति से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बिजली बंद कर ब्लैक आउट के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों को किसी भी आपदा अथवा आपात स्थिति में घटना के न्यूनीकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील की कि सुनिश्चित करें कि मॉकड्रिल के दौरान ब्लैक आउट के दौरान सायं 8 बजे से 8.30 बजे तक लाइट करने की अपील की गई। बैठक में एसपी केशव कुमार, एडिशनल एसपी विशाल पांडे, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित एनटीपीसी, अल्ट्राटेक के अधिकारी, व्यापारी बंधु, दूरसंचार कंपनियों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां