मोटरसाइकिल दूसरे को देने की सजा भुगत रहा हूँ साहब ! छुड़ा दीजिए 

मोटरसाइकिल दूसरे को देने की सजा भुगत रहा हूँ साहब ! छुड़ा दीजिए 

संत कबीर नगर , जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शुक्रवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम जिला कारागार पहुंची। कारागार में निरुद्ध बंदियों ने अपनी पीड़ा सुनाई। इस दौरान लगभग 26 माह से निरुद्ध एक बंदी ने सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव से कहा कि अपनी मोटरसाइकिल दूसरे के द्वारा मांगने पर देने की सजा भुगत रहा हूँ।

       घनघटा थानाक्षेत्र के रामपुर बारहकोनी निवासी चंद्रिका निषाद ने कहा कि वह दोस्त के मांगने पर अपनी मोटरसाइकिल दे देता था, जिसका उपयोग वह मादक सामग्री बेचने आदि जैसा अपराध किया। वाहन मेरे नाम से रहने के कारण पुलिस मुझे पकड़ ली और मेरे खिलाफ कुल सात मुकदमें दर्ज कर दिए गए, जिसमें से दो मुकदमें खत्म भी हो चुके हैं। मेरा दोष सिर्फ इतना ही है कि मैने अपना मोटरसाइकिल दिया। उसने जेल से छुड़ाने की गुहार लगाई। दुधारा थानाक्षेत्र के मदाइनपुर गांव निवासी नान्हू बंजारा ने कहा कि वह बेकसूर है। पुलिस ने उसे झूठे मुकदमें में अभियुक्त बना दिया है। कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के जलकल रोड निवासी अख्तारुल हक ने कहा कि मेरे खिलाफ कुल दस मुकदमें है। उसने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम से अपनी पैरवी कराए जाने की बात कही। इस प्रकार लगभग दर्जनों बंदियों ने अपनी समस्या रखी, जिसके पैरवी किए जाने की बात कही गई। इस दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो.दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, उप कारागार पाल गीतारानी समेत अनेक बंदी मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी