पत्नी के मायके जाने से आहत पति ने लगाई फांसी
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके जाने की नाराजगी में एक ट्रक चालक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि धरमंगदपुर गांव में रहने वाला राजकुमार (32) ट्रक चालक था। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि करीब तीन दिन पहले शराब के नशे में राजकुमार का अपनी पत्नी ज्योति के साथ मारपीट हाे गई थी। इसके चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी। पति उसे वापस बुलाने के लिए मना रहा था, लेकिन वह वापस आने को तैयार नहीं थी। इस वजह से वह काफी परेशान था। रविवार को काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला ताे परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर कमरे में लगे पंखे के कुंडे के सहारे राजकुमार का शव फंदे से लटक रहा था। थानेदार ने बताया कि इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ माैका मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां