ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया निरीक्षण, अनुशासन पर फोकस
By Harshit
On
लखनऊ। एनसीसी युनिट की उपलब्धियों जानने के लिए ग्रुप कमांडर ने भ्रमण किया। शनिवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 63 यूपी एनसीसी बटालियन का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया। जिसमें कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष कुमार झा और सूबेदार मेजर अरविंद कुमार यादव ने ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा का स्वागत किया। साथ ही कैडेटों द्वारा निरीक्षण अधिकारी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। इसके पश्चात बटालियन के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और पीआई से परिचय कराया गया।
वहीं ग्रुप कमांडर को बटालियन के प्रशासनिक पहलुओं पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश तिवारी के साथ यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। ब्रिगेडियर पुनेठा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में कैडेटों के लिए राइफल सिम्युलेटर और नव स्थापित प्रेरणा सह सूचना कक्ष का भी दौरा किया। उन्होंने एनसीसी के सुचारू कामकाज और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों के लिए कैडेटों के चयन में एएनओ की भूमिका पर जोर दिया। साथ ही कैडेटों के बीच अनुशासन, चरित्र निर्माण और मूल्यों के पहलू पर भी जोर दिया।
कैडेटों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने उत्कृष्टता की खोज जारी रखने और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों के माध्यम से समुदाय में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और प्रशिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने में बटालियन के प्रयासों की सराहना करते हुए बटालियन के भविष्य के सभी प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ होने की बधाई दी।। इसी क्रम में निरीक्षण अधिकारी द्वारा एक समूह फोटोग्राफ और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर के साथ यात्रा का समापन किया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 06:18:48
वार्शिंगटन। व्हाइट हाउस ने कोविड-19 से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट covid.gov को अब एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया है,...
टिप्पणियां