गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ी 352 ग्राम स्मैक
लखनऊ। गोसाईगंज गोसाईगंज पुलिस ने खजुहा गांव के एक व्यक्ति को 352 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है की वह स्मैक की बिक्री करता है। गोसाईगंज क्षेत्र के खजुहा और टिकनियामऊ गांव में इन दिनों स्मैक की बिक्री खूब हो रही है।
शनिवार को गोसाईगंज पुलिस ने खजुहा गांव के ही मजहर अली को 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गोसाईगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक उप निरीक्षक गुड्डू प्रसाद को गस्त के दौरान निजामपुर चौराहे पर मुखबिर ने सूचना दिया की खजुहा के पास एक व्यक्ति स्मैक की बिक्री कर रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है की गिरफ्तार व्यक्ति खजुहा निवासी मजहर अली है। मालूम हो की खजुहा और टिकनियामऊ में स्मैक बेचने का धंधा तेजी से चल रहा है। इससे ग्रामीण भी काफी परेशान हैं।
टिप्पणियां