महाकुम्भ मेला क्षेत्र में दो जगह लगी आग, कोई हताहत नहीं
By Harshit
On
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में गुरुवार को फिर आग की दो घटनाएं हो गईं। पहली घटना नागवासुकी, बिंदू माधव मंदिर मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन कैंप में हुई। यहां जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुंचती दो कॉटेज जलकर खाक हो गए।
दूसरी घटना हरिश्चंद्र मार्ग के सेक्टर 18 में बाबा सीताराम पंडाल के बगल में गणेश धाम उज्जैन आश्रम के पंडाल में लगी। यहां बाबा त्रिलोचन दास की झोपड़ी जलकर खाक हो गई, हालांकि अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग ज्यादा विकराल रूप नहीं धारण कर सकी। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। शॉर्ट सर्किट से लगी है या चिंगारी से हालांकि कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Mar 2025 16:26:22
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
टिप्पणियां