जेठ मंगल: कड़ी धूप में भी दिखा भक्तों-भंडारों का रेला
चुनाव बाद पड़े तीसरे बड़े मंगल पर्व पर लक्ष्मणनगरी में दिखा भक्ति का संगम
- विभागों व कार्यालय परिसरों में लगे भव्य भंडारे, मंत्री, नेता, पत्रकार व अफसर हुए शामिल
लखनऊ। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने और केंद्र में नई सरकार के गठन तथा मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का वितरण होने के बाद जब जेठ माह का तीसरा बड़ा मंगल इस बार पड़ा तो समाज का हर तबका इसमें हर्षोल्लास के साथ शामिल हुआ। इस कड़ी में तमाम सरकारी कार्यालयों, विभागीय कार्यालय परिसरों और चौक-चौराहों पर तमाम सामाजिक व नागरिक संगठनों द्वारा भव्यता के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री, नेता, अफसर, पत्रकारों के अलावा अन्य वरिष्ठजन शामिल हुए।
ऐसे में इंदिरानगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास प्रशांत कुमारऔर मिनाक्षी फैमिली ने मिलजुलकर भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें शुरूआत लोगों के बीच आइसक्रीम बांटने से हुई और यह सिलसिला पूड़ी सब्जी, छोला चावल आदि के बांटने के साथ देर शाम को संपन्न हुआ।
इसी तरह परिवहन आयुक्त कार्यालय परिसर और कैसरबाग बस स्टेशन परिसर में सुबह से लेकर शाम तक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोगों ने प्रसाद और ठंडा शर्बत, मठ्ठा आदि का सेवन किया। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम कार्यालय की तरफ से भी बड़े जेठ मंगल पर भंडारा हुआ जिसमें डीआरएम आदित्य कुमार ने पूरे एनईआर लखनऊ मंडल अधिकारियों व कर्मियों संग बजरंगबली का पूजन-अर्चन किया। देखने में यही आया कि कड़ी धूप होने के बाद भी पूरे शहर भर में भक्तों और भंडारों के रेला में किसी प्रकार की कोई कमी या जोश-उमंग का अभाव नहीं दिखा।
टिप्पणियां