' दुलारी बाई ' ने दर्शकों को गुदगुदाया
By Harshit
On
लखनऊ। सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्था जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में विकल्प खण्ड गोमती नगर में चल रहे दो दिवसीय जीवन ज्योति नाट्य समारोह की अंतिम समापन संध्या में मणि मधुकर द्वारा लिखित एवं ज्योति सिंह द्वारा निर्देशित नाटक ' दुलारी बाई ' का मंचन किया गया।
मंचन से पूर्व नाट्य समारोह का विधिवत शुभारम्भ रंग निर्देशिका अचला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने अचला जी को जीवन ज्योति सम्मान से सम्मानित किया। परिहास्य की चाशनी से परिपूर्ण नाटक ' दुलारी बाई ' ने सयंम से काम करने पर बल देते हुए जहां एक ओर कंजूसी न करने की सलाह दी, वहीं दूसरी ओर सोंच विचार कर काम करने का संदेश देकर दर्शकों को हंसा कर लोटपोट किया।
Tags: lucknow