डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित।

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित।

संत कबीर नगर,15 मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लम्बित शिकायतों/प्रकरणों एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के निस्तारण में आवेदक/शिकायतकर्ता की संतुष्टि/फीडबैक महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्टि के फीडबैक से सम्बंधित प्रकरणों से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया की प्रकरण का गुणवत्तापरक निस्तारण/पुर्नपरीक्षण कर प्रत्येक दशा में शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक बढ़ाया जाए अन्यथा की दशा में सम्बंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में  किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, विद्युत देय, खाद्य एवं सुरक्षा, लोक निर्माण, सरयू नहर खण्ड सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में नई रेल लाइन बनाए जाने में भूमि अधिग्रहण से संबंधित शिकायतों/भुगतान आदि के मामलों की भी समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने गर्मी एवं लू के प्रकोप/हीट वेव से बचाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि हीट वेव/लू से बचाव की दृष्टिगत विभाग से संबंधित कार्यों की कार्य योजना अगले तीन दिन में उपलब्ध कराते हुए कार्य करें एवं अधिक से अधिक हीट वेव से बचाव के संबंध में आपदा विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी *"क्या करें-क्या ना करें"* का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण वर्मा, उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार सहित, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार मेंहदावल अल्पिका वर्मा, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल
दुमका। जिला के साहेबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे के मसलिया थाना क्षेत्र के लहरजोरिया पुल के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में...
छिनतई की योजना बना रहे दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
सराफा व्यवसायी सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे आकर कर ली खुदकुशी
आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्यमी उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही