अमृत सरोवर 2.0 के चयन में प्रदेश का दूसरे नम्बर का जिला प्रयागराज

अमृत सरोवर 2.0 के चयन में प्रदेश का दूसरे नम्बर का जिला प्रयागराज

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में अमृत सरोवर 2.0 योजना की चयन प्रक्रिया में इस वित्तीय वर्ष में दूसरे नम्बर का जिला प्रयागराज है। जनपद के कुल 99 तालाबों का चयन किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को उपायुक्त श्रम रोजगार प्रयागराज गुलाब चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जल संरक्षण को और मजबूत करने के लिए अमृत सरोवर 2.0 अभियान का आगाज कर दिया है। तालाबों का चयन हो चुका है और अब शासन से इस मद में आने वाला पैसा प्राप्त होते ही चयनित किए गए तालाबों का पुनरुद्धार कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

सरकार का उद्देश्य जल संरक्षण को और मजबूत करना है। अमृत सरोवर 2.0 अभियान, जिसे मिशन अमृत सरोवर भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को हुई थी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और पुनरुद्धार करना है। प्रयागराज जनपद में अमृत सरोवर अभियान के शुभारम्भ के बाद से अब तक 583 तालाबों का पुनरुद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 640 का चयन हुआ था।

इस वित्तीय वर्ष में अमृत सरोवर 2.0 अभियान के तहत प्रयागराज जनपद में कुल 99 तालाबों का चयन किया गया है। जिसका कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा। जनपद के कोराव विकासखंड में सबसे अधिक तालाबों का चयन हुआ है। जिनकी संख्या 17 है। इसी तरह जसरा में 13 तालाब, करछना 8, कौंधियारा 8, शंकरगढ़ में 6,हंडिया में 6, धनूपुर विकासखंड में 5 का चयन हुआ है। भगवतपुर एवं मऊआइमा में 4—4 का चयन हुआ है। श्रृंगवेरपुर, मेजा, माण्डा में 3—3 तालाबों का चयन किया गया है। इसी क्रम में बहादुरपुर,बहरिया, होलागढ़,कौड़िहार, सैदाबाद ,उरुवा में 2—2 तालाबों का चयन हुआ है।

विकास खण्ड सोरांव, सहसों,फूलपुर,प्रतापपुर, चाका में एक—एक तालाब का चयन किया गया है। चयनित किए गए तालाबों का पुनरुद्धार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में रखे गये स्टैंड का आज होगा उद्घाटन रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में रखे गये स्टैंड का आज होगा उद्घाटन
मुंबई । मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) शुक्रवार शाम 4:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में तीन नए स्टैंडों का उद्घाटन करेगा, जिसमें...
न्यू एंजिल्स स्कूल में हाई स्कूल और इंटर के सभी सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पिछले 48 घंटों में 6 आतंकवादी मार गिराया गये
बादशाह खान अस्पताल में 4 साल से बंद है आईसीयू
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़
डिग्गी में मिली मां और दो मासूम बच्चों की लाशें
ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत