चंडीगढ़ में हुआ अउआ के पंजाब चैप्टर का उद्घाटन
- पूर्व छात्रों का नहीं था खुशी का ठिकाना,- देश-दुनियां के सभी एलुमनीज को एक मंच पर लाने का लिया संकल्प
गाजियाबाद,( तरूणमित्र ) रविवार को चंडीगढ़ में इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र संघ (अउआ) के पंजाब चैप्टर का शानदार उद्घाटन हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने एक-दूसरे से मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के समय की यादें साझा कीं और संकल्प लिया कि देश-दुनिया में जहां कहीं भी एलुमनाई हैं, उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद से अउआ के अध्यक्ष पूर्व आईएएस एसके सिंह, महासचिव नवीन चन्द्रा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने नए पंजाब चैप्टर के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें अउआ की गतिविधियों, उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिटायर्ड आईएएस आलोक निगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए उद्घाटन सत्र को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र पंजाब के पुलिस महानिदेशक (मानवाधिकार आयोग) प्रबोध कुमार, डीजीपी अर्पित शुक्ला, डीजी हाउसिंग (हरियाणा पुलिस) आरसी मिश्रा, डीजी रेलवे पंजाब शशि प्रभा ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अउआ ने देश ही नहीं, दुनिया के दूसरे देशों में भी अपने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने की पहल की है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पानीपत की उपकुलपति श्रीमती डॉ. अर्चना मिश्रा। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कुछ तो है जो हस्ती मिटती नहीं हमारी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के बाद जो कॉन्फिडेंस मिलता है, ऐसा अन्य कहीं नहीं दिखता। यही हमारे विश्वविद्यालय की विशेषता है। कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब पुलिस आॅफीसर्स इंस्टीट्यूट के हॉल में सम्पन्न हुआ। इसमें पंजाब व हरियाणा के तमाम अधिकारी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ ही अउआ के संयुक्त सचिव ब्रिजेश शुक्ल, संगठन सचिव राहुल सक्सेना, श्रुति शुक्ला, जेएल द्विवेदी व गौरव चन्द्रा ने भी हिस्सा लिया।
टिप्पणियां