सड़क हादसे में युवक की मौत
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के थाना दुबग्गा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रजनीश कुमार पुत्र नन्हकू यादव निवासी-सिरगामऊ थाना मलिहाबाद लखनऊ ने थाना दुबग्गा पर सूचना दिया कि एक दिसंबर को वादी का छोटा भाई राजेश कुमार उम्र करीब 33 वर्ष रात्रि करीब 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से ड्यूटी करके थाना दुबग्गा होते हुए अपने घर पर सिगरामऊ जा रहे था कि रास्तें में जैसे ही हमसफर लॉन कसमन्डी रोड थाना दुबग्गा के पास पहुंचा।
वैसे ही सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के भाई के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वादी के भाई राजेश कुमार उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 11:13:06
हल्द्वानी। हाई-वे पर कमजोर हो चुके पेड़ों को चिन्हित कर उनका छटान करने के बाद पेड़ों को वन विभाग की...
टिप्पणियां