होमगार्ड बल के कल्याण के लिए सरकार प्रयासरत: संदीप सिंह

होमगार्ड बल के कल्याण के लिए सरकार प्रयासरत: संदीप सिंह

झुंझुनू। होमगार्ड के आईजी संदीप सिंह ने गुरुवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला होमगार्ड कार्यालय का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जवानों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान आईजी संदीप सिंह ने जिले में सेवा दे रहे होमगार्ड जवानों की कार्य प्रणाली, उनकी चुनौतियों और कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जवानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जवानों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि होमगार्ड बल के कल्याण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और उनकी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जवानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि वे पूरी तत्परता से अपनी सेवाएं दे सकें। आईजी संदीप सिंह ने कहा कि होमगार्ड जवानों के समायोजन, वेतन, प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जवानों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को मजबूत किया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि होमगार्डों को अन्य सुरक्षाबलों की तरह लाभ मिले और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जाए।

निरीक्षण के तहत आईजी संदीप सिंह जिले के अन्य होमगार्ड उपकेंद्रों नवलगढ़, चिड़ावा और पिलानी का भी दौरे पर है। इन दौरों के दौरान वे स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर होमगार्ड जवानों ने आईजी के सामने अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने वेतन बढ़ोतरी, स्थायी भर्ती और अन्य सुविधाओं को लेकर अपनी मांगें रखीं। इस पर आईजी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक