स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन सदस्यीय परिवार बाइक से खेत जा रहा था और सामने से आ रही एक प्राइवेट स्कूल बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना सुबह करीब साढे सात बजे खोरू की भर के पास हुई। भाजपा नेता दिनेश जोशी ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ निवासी मुरारीलाल शर्मा (60), उनकी पत्नी उषा शर्मा (55) और बेटा निखिल शर्मा (22) बाइक से अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी एमके मेमोरियल स्कूल की बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि निखिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुरारीलाल ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। उषा शर्मा को प्राथमिक इलाज के बाद सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद स्कूल बस का ड्राइवर मौके से बच्चों को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बच्चे रोते-बिलखते सड़क किनारे खड़े रहे। राहगीरों ने बच्चों को संभालते हुए पुलिस और स्कूल प्रशासन को सूचना दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया है। वे स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बस चालक की गिरफ्तारी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल शवों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की माेर्चरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्कूल बस चालक की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियां