मिट्टी धंसने से एक ही परिवार के 12 लोग दबे...
महिला व युवक की मौत-छह को सुरक्षित निकाला
भरतपुर: जिले में रविवार सुबह चंबल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से एक ही परिवार के 12 लोग मलबे में दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अब तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसा गहनौली थाना क्षेत्र के जंगी के नगला गांव के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।
थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अनुकूल और 45 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है। पाइपलाइन बिछाने के लिए करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। इसी गड्ढे में यूपी के फतेहपुर सीकरी इलाके के उट्टू गांव से आए 10-12 लोग मिट्टी भरने का काम कर रहे थे। अचानक टनों मिट्टी भरभराकर गिर पड़ी, जिससे सभी मजदूर उसमें दब गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी विजय सिंह पुलिस दल और जिला प्रशासन की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक छह लोगों को मिट्टी से बाहर निकाला जा चुका है। सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक टीम का कहना है कि अभी कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। जेसीबी और अन्य उपकरणों से लगातार खुदाई कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
टिप्पणियां