अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर शहर का हर घर होगा रोशन

अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर शहर का हर घर होगा रोशन

डूंगरपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। उसी दिन डूंगरपुर शहर में सनातन धर्म समिति, श्रीरामबोला मठ और नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर शहर के हर घर को रोशन करते हुए 51 हजार दीपकों से पूरे शहर को दिवाली की तरह सजाया जाएगा। सनातन धर्म समिति, श्रीरामबोला मठ और नगरपरिषद की ओर से रविवार को रामबोला मठ में पत्रकार वार्ता श्रीरामबोला मठ के मठाधिश्वर हरिकिशोर दास महाराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के रामबोला मठ में सनातन धर्म समिति, श्रीरामबोला मठ और डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी लोगों से इस दिन को दिवाली की तरह ही मनाने का आव्हान किया गया।

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर डूंगरपुर शहर में रंगोलीयां बनाई जाएगी। वहीं, पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को रामबोला मठ में हनुमान चालीसा का पाठ, आरती और महाप्रसाद का आयोजन होगा। इसके साथ ही 22 जनवरी को गोबर और मिट्ठी से बने 51 हजार दीपकों से शहर को रोशन किया जाएगा तथा शहर की हृदय स्थली गेपसागर झील में दीपदान और आतिशबाजी होगी। इसके अलावा सभी सनातनियों द्वारा अपने घर पर भगवा ध्वज लहराए जाएंगे और दीपक जलाए जाएंगे। 22 जनवरी को रामबोला मठ में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने आमजन को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला संवाद की भाषा में न हार, न जीत केवल समझदारी जन्मती है : ओम बिरला
मुम्बई, 24 जून 2025। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई की पुण्यभूमि पर तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों- अहिंसा, समता, सत्य...
'सितारे जमीन पर' की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट, 8.50 करोड़ रुपये कमाए
बॉक्स ऑफिस पर 'कुबेर' की रफ्तार धीमी, कारोबार में गिरावट दर्ज
'सरदार जी-3' पर उठे सवालों का दिलजीत ने दिया जवाब
नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग को लेकर सनी देओल ने खुद को बताया नर्वस
 मंडला कलेक्टर और एसपी ऑफिस के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत