चंद्रशेखर भाटिया व नंद किशोर सोनी को सीसीआई  में मिली अहम जिम्मेदारी

चंद्रशेखर भाटिया व नंद किशोर सोनी को सीसीआई  में मिली अहम जिम्मेदारी

जैसलमेर । कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (CCI), राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन ने जैसलमेर जिले के दो समाजसेवियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है।

प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ. अनंत शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पाण्डेय एवं राष्ट्रीय निदेशक कैलाश कुमावत द्वारा जारी कार्यकारिणी सूची के अनुसार चंद्रशेखर भाटिया को प्रदेश उपाध्यक्ष और नंद किशोर सोनी को प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनकी नियुक्ति संगठन के प्रति सक्रियता, सामाजिक कार्यों में योगदान और कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए की गई है। जैसलमेर में इन नियुक्तियों को लेकर खुशी की लहर है और स्थानीय लोगों ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और जागरूकता के लिए पूरे जिले में अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा को मजबूत करते हुए वे उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देंगे और सीसीआई को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां