स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिलेंगे पदक व सेवा चिन्ह

स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिलेंगे पदक व सेवा चिन्ह

जयपुर। सीआईडी अपराध शाखा के 195 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गुरुवार प्रातः 8 बजे आमेर रोड़ पर जलमहल के सामने स्थित सीआईडी सीबी लाईन में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, राजस्थान पुलिस सेवा पदक, उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्तम, अति उत्तम एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा दिनेश एम एन इस अवसर पर उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, एक पुलिस कर्मी को राजस्थान पुलिस सेवा पदक, 8 को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 9 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 27 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 32 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 112 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

7 को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा व राजस्थान पुलिस सेवा पदक
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, उप निरीक्षक राजेश कुमार, शर्मा, महेश कुमार टांक, हेड कांस्टेबल सायर सिंह, कांस्टेबल मनीषा कुमारी व राजेश कुमार यादव को एवं राजस्थान पुलिस सेवा पदक से हेड कांस्टेबल चन्द्र सिंह सम्मानित किया जाएगा।

8 को मिलेगा अति उत्कृष्ट सेवा पदक
वर्ष 2023 के अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए उप निरीक्षक कबीर खान, मोहम्मद यूसुफ खान, एएसआई कांता देवी, त्रिलोक चंद, हेड कांस्टेबल भौंरे लाल शर्मा, कांस्टेबल कजोड मल सैनी, सुनीता माथुर व मुफरूद्दीन चुना गया है।

9 को उत्कृष्ट सेवा पदक
वर्ष 2023 के उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, महेश कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार, मनोहर लाल, कांस्टेबल चालक रमेश दत्त यादव, मथुरेश कुमार कसाना, जगदीश प्रसाद व गौरी शंकर त्रिपाठी को चुना गया है।

27 को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह
इनमें उप निरीक्षक बंशीधर, एएसआई बुद्धि प्रकाश, सुदेश यादव, यादराम शर्मा, उरजा राम, हेड कांस्टेबल सुखदेव, शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार शर्मा, कमलेश कुमार, रामचंद्र यादव, मनोहर लाल, सुरेश कुमार, शाहिद अली, हरि सिंह करनावत, राम अवतार, महेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, उम्मेद सिंह व राजकुमार व कांस्टेबल विश्राम मीणा, नंद सिंह, रंगलाल, हेड कांस्टेबल चालक हेमंत सिंह, कांस्टेबल चालक जगदीश प्रसाद, दिनेश चंद, जगदीश कुमार व रमेश दत्त शामिल है।

32 को अति उत्तम सेवा चिन्ह
अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित होने वालों में उप निरीक्षक स्नेह लता, मनीषा, एएसआई शैलेंद्र कुमार शर्मा, कांता देवी, हेड कांस्टेबल विकास चाहर, कृष्णा नायक, महेश कुमार, मुख्त्यावर अहमद, प्रदीप कुमार, सुशीला यादव, सुमेर सिंह, जाकिर हुसैन, नंद सिंह, रघुनाथ, कांस्टेबल मनोहर लाल, सपना राठौड, मनीषा कुमारी, ओम कंवर, बीजराज, भगवान सिंह, राम अवतार, मोहन सिंह, अनिल कुमार, सुदेश चौधरी, भरतपाल यादव, सुनीता कुमारी, अरविंद कुमार, पुखराज, ओम प्रकाश, विजय पाल, रामफल व मूलचंद शामिल है।

112 को मिलेगा उत्तम सेवा चिन्ह
उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित होने वालों में इंस्पेक्टर कैलाश चंद मीणा, एएसआई रणवीर सिंह, हेड कांस्टेबल जस्साराम, ताराचंद, दिनेश सिंह, महेंद्र कुमार, करणी सिंह, कांस्टेबल मोहनलाल मीणा, गिर्राज प्रसाद मीणा, दयाल चंद, सुरेंद्र कुमार, बबीता, लोकेश कुमार, विनोद कुमार, भूपेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद मीणा, प्रदीप कुमार, अरुण वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, राजेश कुमार मौर्य, ओमप्रकाश मीणा, अंजना देवी, दिनेश कुमार देवत, मुकेश कुमार, सतीश शर्मा, राकेश कुमार, सुमन, शंकर लाल, गंगाराम मीणा, महेश चन्द, रुली चन्द, तेजपाल, भोमराज मीणा, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, संदीप कुमार, मंजू लता चौधरी, बलदेव स्वामी, प्रकाश चंद, मोजन्ति, सजना देवी, महेंद्र कुमार, आनंद कुमार, झाबरमल, कानाराम जांगिड़, मंजू कुमारी, अंकिता, मुकेश चौधरी, कांस्टेबल चालक रामचंद्र वर्मा, मनोज कुमार व गोपाल लाल शामिल है।

इसी प्रकार उत्तम सेवा चिन्ह से ही कांस्टेबल विनोद कुमार मीणा, समय सिंह मीणा, दारा सिंह, ललिता शर्मा, मंजू गोदारा, दिनेश कुमार, गुलाबचंद, सावित्री, पप्पू, राज आनंद, अंजू कुमारी, विकास शर्मा, ममता देवी, राकेश कविया, सुभाष चन्द, आनंदी लाल, गौतम सैनी, विनोद कुमार सैनी, महिपाल सिंह मीणा, कमलेश स्वामी, मोहन कंवर, शकील अहमद, सुनीता वर्मा, जितेंद्र कुमार राव, रेखा कुमारी एवं मंजू हरफूल मीणा, सविता चौहान, निर्मला कुमारी, कैलाश चंद, रमेश शिंवर, कमला, अनिल कुमार, रामनिवास, संत कुमार, गगन कुमार, शालिनी, रामनिवास मीणा, रवि कुमार दायमा, सुमित्रा, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार, बाबूलाल सैनी, रामावतार मीणा, नरेश कुमार, लाली देवी, प्रकाश कंवर, सुनीता बाबल, रमेश कुमार वर्मा, महेंद्र पाल, आशीष कुमार, मेनका, विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, पूनिया चंद्र, प्रकाश, राजेंद्र बाबू, मोना कुमारी चौधरी, अचला छीपा, मनीष शर्मा एवं कांस्टेबल चालक मुकेश जाट को सम्मानित किया जाएगा।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पीएसजी ने आर्सेनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रुइज़ और हकीमी रहे हीरो पीएसजी ने आर्सेनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रुइज़ और हकीमी रहे हीरो
पेरिस। फैबियन रुइज़ और अचरफ हकीमी के गोलों की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार देर रात को आर्सेनल...
रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर पर बीसीसीआई ने दी बधाई, बताया भारतीय क्रिकेट का प्रेरणास्रोत
आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में किया शामिल
वैटिकन के सिस्टीन चैपल से निकला काला धुआं, अब तक नहीं चुना गया नया पोप
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर भड़के पाक पीएम शाहबाज शरीफ, कहा- "भारत को भुगतने होंगे नतीजे"
 नाश्ते में झटपट बना लें अमरूद की चाट
सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को दो विकेट से पटखनी दी