पैसों से हार-जीत का दांव लगाते सात पकड़ाए, नकदी बरामद

पैसों से हार-जीत का दांव लगाते सात पकड़ाए, नकदी बरामद

राजगढ़। कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम संवासड़ा में मंदिर के समीप से दबिश देकर पैसों से हार-जीत का दांव लगाते हुए सात लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी सहित ताश पत्ते जब्त किए। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम संवासड़ा में मंदिर के समीप से घेराबंदी कर पैसों से ताश खेलते हुए सात लोगों को पकड़ा, जिनमें गंगाराम (21) पुत्र प्रभूलाल तंवर निवासी बांसखो, बबलू(22) पुत्र लालसिंह तंवर निवासी शोभापुरा, पप्पू (19) पुत्र ग्यारसीराम तंवर निवासी बावड़ीपुरा, मुगेरी (32)पुत्र हरीओम धोबी, सोनू(30) पुत्र गजेन्द्र राजपूत, हरीसिंह (29) पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी संवासड़ा और दुलीचंद (51) पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी डूंगरपुर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो हजार 370 रुपए नकद व ताश पत्ते जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां