धारः ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, एक की मौत, 12 घायल

धार। जिले के तिरला थाना क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात को एक ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बस धार से गुजरात के सूरत शहर जा रही थी। हादसे के बाद बस में सवार सुरक्षित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करके गुजरात रवाना किया गया।

तिरला धाना पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार की रात करीब 8 बजे हादसा इस तिरला-धार बायपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक फोरलेन पर गलत दिशा से चला आ रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने धार से सूरत की ओर जा रही बस को टक्कर मार दी और बस को वह कुछ मीटर तक खींचते हुए ले गया। बाद में ट्रक फोरलेन से नीचे उतर के एक खेत में जाकर घुसा। हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस ने निकाला। ईएमटी लोकेंद्र सिंह, पायलेट मनीष बैरागी ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान की जेलों में 193 मछुआरों समेत 246 भारतीय बंद पाकिस्तान की जेलों में 193 मछुआरों समेत 246 भारतीय बंद
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की। इस्लामाबाद ने...
माता-पिता से मिलने पहुंची राजा भैया की पत्नी का बहन से नोंकझोंक, आई पुलिस
लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल