राज्य खनिज मंत्रियों का सम्मेलन आज भोपाल में
भोपाल। केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आज (मंगलवार ) दूसरा राज्य खनिज मंत्री सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 20 राज्यों के खनन मंत्री भाग लेंगे। केन्द्रीय खान मंत्रालय के सचिव वीएल कांताराव, मंत्रालय के संगठनों, पांच राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न हितधारक इस सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य आतिथ्य शामिल हैं, जबकि केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी इसकी अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में खनन क्षेत्र में आत्म-निर्भरता के लिये राज्य सरकारें केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की रणनीति बनाई जाएगी उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 20 राज्यों के खनन मंत्री भाग ले रहे हैं। इसमें राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। इस मौके पर खान मंत्रालय द्वारा “माइनिंग एण्ड बियॉन्ड’’ विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें जीएसआई, डीएमएफ, प्रमुख खनन कम्पनियां, निजी एजेंसियां और स्टार्ट-अप्स अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी।
जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा 40 उल्लेखनीय हस्तक्षेपों का दस्तावेजीकरण करने वाली कॉफी टेबल बुक जारी की जाएगी। सम्मेलन में वर्ष 2023 के खनन सुधारों और महत्वपूर्ण खनिजों पर प्रस्तुतियां होंगी। नेशनल जियो साइंस डेटा रिपोजिटरी (एनजीडीआर) पोर्टल प्रस्तुत किया जायेगा। झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा राज्यों की सर्वोत्तम खनन पद्धतियों पर प्रस्तुतियां होंगी। उल्लेखनीय है कि सितंबर-2022 में हैदराबाद में राज्य खान मंत्रियों का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसके बाद यह भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। यह राज्य खनन मंत्री सम्मेलन उस सम्मेलन का दूसरा प्रतिरूप है। खनन क्षेत्र में आत्म-निर्भरता का लक्ष्य तभी साकार हो सकता है, जब राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगी। यह सम्मेलन इस दिशा में उठाया गया एक कदम है।
टिप्पणियां