नाले में गिरने से युवक की मौत...

नाले में गिरने से युवक की मौत...

नारनाैल। नारनौल के बड़े गंदे नाले में बुधवार शाम को एक युवक की गिरने से मौत हो गई। युवक की पहचान पुल बाजार, मोहल्ला दशमेश नगर निवासी करीब 40 वर्षीय विक्की के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। लोगों ने बुधवार शाम को पुल बाजार के पास गंदे नाले में एक युवक का शव आधा अंदर आधा बाहर पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा युवक की पहचान करने पर उसकी पहचान पुल बाजार, गंदे नाले के पास मोहल्ला दशमेश नगर निवासी करीब 40 वर्षीय विक्की के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक अविवाहित था तथा शराबी किस्म का था। अकसर नशे में रहता था। अंदेशा है कि वह ज्यादा नशे में होने के कारण नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां