क्रेडिट कार्ड पर बीमा पॉलिसी का ऑफर देकर हजारों रुपये ठगे
एफआईआर दर्ज

फतेहाबाद । साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड पर बीमा पॉलिसी का ऑफर देकर पंजाब के एक युवक से हजारों रुपये ठग लिए। इस बारे में पीड़ित युवक ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के बरनाला जिले के गांव धौला निवासी जगसीर सिंह ने कहा है कि कुछ दिन पहले उसके पास एक कॉल आई। युवती ने उसे बताया कि क्रेडिट कार्ड पर एक लाख की बीमा पॉलिसी कर देते हैं। इस पर उसने मना कर फोन काट दिया। थोड़ी देर में उसके मोबाइल पर ओटीपी आए लेकिन उसने यह ओटीपी किसी को नहीं बताया। थोड़ी देर में उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार 883 रुपये कट गए। जब उसने पैसे कटने का मैसेज देखा तो दोबारा उन्हीं नंबरों पर कॉल की लेकिन दोनों फोन बंद थे। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में थाना शहर रतिया पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।फतेहाबाद साइबर ठगों ने सस्ता आई फोन देने का लालच देकर बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को अपना शिकार बनाया और उससे हजारों रुपये हड़प गए। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर रतिया पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रतिया के गांव चिम्मो निवासी सोनू सिंह ने कहा है कि वह एक्सिस बैंक, कुलां में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और उसका हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता है। उसने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर लिंक भेजकर उसे सस्ते आईफोन का लालच दिया और उससे अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 12 हजार 950 रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए हैं। जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने उक्त नंबर पर फोन किया लेकिन जब उक्त व्यक्ति से कोई सम्पर्क नहीं हुआ तो उसने इस बारे में आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर रतिया पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां