नहर में डूबे युवक का शव बरामद...

नहर में डूबे युवक का शव बरामद...

जींद। नरवाना से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर पर नहाने के दौरान डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद बरामद हुआ है। घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर आगे युवक का शव फूल कर ऊपर तैरता मिला। मृतक युवक नहर के तेज बहाव में बह गया था। गोताखोर, ग्रामीणों के अलावा स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम शनिवार दोपहर बाद से युवक को तलाश रही थी। गौरतलब है कि मूल रूप से बड़ौदा गांव और हाल आबाद में जींद के अमरेहड़ी रोड पर रहने वाला दिनेश शुक्रवार शाम को पांच बजे के करीब अपने 5 दोस्तों के साथ नरवाना से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर पर नहाने के लिए गया था। बडनपुर के पास नहर पर दोस्तों के साथ नहाने लगा तो वह तेज बहाव में बह गया।

दोस्त उसे पानी से बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई और पुलिस को सूचित किया गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिनेश को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दिनेश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दिनेश शादीशुदा है और उसको डेढ़ साल का बच्चा भी है। दिनेश का एक भाई आस्ट्रेलिया में रहता है। दिनेश कंपीटिशन टेस्टों की तैयारी कर रहा था और कोचिंग भी लेता था। दिनेश के परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिनेश को नहर में ढूंढा लेकिन नहीं मिला तो शनिवार को प्रशासन से मदद मांगी। शनिवार दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम व गोतखोर पहुंचे। देर शाम तक भी दिनेश का शव नहीं मिला। रविवार सुबह सूरबरा गांव के पास युवक का शव फूल कर ऊपर आया तो लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद युवक के शव को निकाल कर नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा
यमुनानगर। जगाधरी की अनाज मंडी के एक सीमेंट गोदाम से सीमेंट बैग चोरी कर ले जा रहे टैंपो को पुलिस...
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटा, एक की मौत, कई लापता, छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं