पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को किया गिरफ्तार...
फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने गुरूवार को हेरोइन सप्लाई करने वाले हिसार निवासी सुखविन्दर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि सप्लाई नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 23 नवंबर 2024 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर अशोक नगर रोड, नेशनल हाईवे बाईपास के निकट खड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने युवक को काबू किया, जिसकी पहचान हरजिंद्र सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी अशोक नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पूछताछ के दौरान हरजिंद्र सिंह ने खुलासा किया कि उसे यह हेरोइन हिसार निवासी सुखविंद्र उर्फ काका ने सप्लाई की थी। उसी आधार पर पुलिस इस सप्लायर की तलाश में जुटी हुई थी। निरंतर प्रयासों के चलते पुलिस ने अब आरोपी को हिसार-सिरसा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्जे से 2 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है।
टिप्पणियां