भारत-ईरान और आर्मेनिया के बीच दूसरा त्रिपक्षीय परामर्श: कनेक्टिविटी पहल

बहुपक्षीय मंचों में भागीदारी एवं क्षेत्रीय विकास पर चर्चा

भारत-ईरान और आर्मेनिया के बीच दूसरा त्रिपक्षीय परामर्श: कनेक्टिविटी पहल

नई दिल्ली। भारत-ईरान और आर्मेनिया के बीच दूसरा त्रिपक्षीय परामर्श गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हुआ। पीएआई प्रभाग के संयुक्त सचिव जे.पी. सिंह ने भारत की ओर से चर्चा का नेतृत्व किया। वहीं, ईरान के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व क्रमशः ईरान के इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया डिवीजन के महानिदेशक हाशेम अशजा ज़ादेह ने किया। जबकि आर्मेनिया की ओर से आर्मेनिया गणराज्य के विदेश मंत्रालय के एशिया-पैसिफिफ विभाग के प्रमुख अनाहित कारपेटियन ने चर्चा में भाग लिया।

इस दौरान अप्रैल 2023 में येरेवन में आयोजित पिछले त्रिपक्षीय परामर्श के परिणामों के आधार पर, तीनों पक्षों ने कनेक्टिविटी पहल, बहुपक्षीय मंचों में भागीदारी और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। उन्होंने लोगों से लोगों के संबंधों को मजबूत करते हुए व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के तरीकों की भी खोज की।

परामर्श के दौरान, प्रतिनिधिमंडलों ने आईएनएसटीसी के तहत घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस संबंध में चाबहार बंदरगाह की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। अर्मेनियाई पक्ष ने प्रतिभागियों को अपनी कनेक्टिविटी पहल "द क्रॉसरोड्स ऑफ़ पीस" के बारे में जानकारी दी। तीनों पक्षों ने प्रारूप के तहत निरंतर सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस बात पर सहमति हुई कि त्रिपक्षीय परामर्श का अगला दौर पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख और समय पर ईरान में आयोजित किया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जम्म । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू नगर निगम ने भी आयुक्त जम्मू नगर निगम...
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई कर किया थाना का निरीक्षण