ड्रोन महाशक्ति बनेगा देश, सरकार देगी 1950 करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज

राहुल गांधी पहले ही बता चुके है इसका परिणाम

ड्रोन महाशक्ति बनेगा देश, सरकार देगी 1950 करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को और कड़ी टक्कर देने के लिए भारत ने ड्रोन महाशक्ति बनने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार देश में ड्रोन उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के इरादे से घरेलू ड्रोन निर्माताओं के के लिए 1,950 करोड़ रुपये (23.4 करोड़ डॉलर) का एक प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करेगी।
 
कांग्रेसी नेता  राहुल गांधी ने कुछ समय पहले ही युद्ध में ड्रोन को महाशक्ति बता चुके हैं। राहुल ने कहा था कि आने वाले समय में ड्रोन ही युद्ध का सबसे ताकतवर हथियार होगा। 
 
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष में ड्रोन का अत्यधिक इस्तेमाल होने के बाद ड्रोन हथियारों की एक नई दौड़ शुरू हुई है। यह नया प्रोत्साहन कार्यक्रम 2021 में शुरू की गई छोटी पीएलआई (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) योजना से कहीं अधिक बड़ा और व्यापक है। इसका मकसद सिर्फ स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि ड्रोन, उनके कल-पुर्जों, सॉफ्टवेयर, एंटी-ड्रोन सिस्टम और सेवाओं के निर्माण को अगले तीन वर्षों में तेजी देना है। यह कदम भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम पहल है।
 
सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दोहरी तैयारी
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने हाल ही में कहा था, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान दोनों तरफ से ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन्स और कामिकेज ड्रोन का काफी इस्तेमाल हुआ। हमने इससे यह सबक सीखा है कि हमें स्वदेशीकरण के प्रयासों को दोगुना करना होगा ताकि एक बड़ा, प्रभावी, सैन्य ड्रोन निर्माण इकोसिस्टम बनाया जा सके।
 
600 से अधिक कंपनियां भारत में बना रहीं ड्रोन
वर्तमान में भारत में 600 से अधिक ड्रोन निर्माण और संबंधित कंपनियां हैं। सरकार का यह कदम उन्हें और मजबूत करेगा, जिससे भारत न सिर्फ अपनी सुरक्षा जरूरतों को पूरा कर पाएगा, बल्कि वैश्विक ड्रोन बाजार में भी एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
 
इस्राइल से सैन्य ड्रोन का होता था आयात
भारत पहले मुख्य रूप से इस्राइल से सैन्य ड्रोन आयात करता रहा है। हालांकि, हाल के वर्षों में देश में लागत प्रभावी ड्रोन बनाने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन मोटर, सेंसर और इमेजिंग सिस्टम जैसे कुछ घटकों के लिए अभी भी चीन पर निर्भरता बनी हुई है।
 
2028 तक 40 फीसद कलपुर्जे देश में बनेंगे
सरकार का लक्ष्य है कि 2028 तक कम से कम 40% प्रमुख ड्रोन कल-पुर्जे देश में ही बनें। सरकार ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन उनके कल-पुर्जों पर नहीं। अब सरकार उन निर्माताओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन देगी जो देश के भीतर से ही पुर्जे खरीदेंगे।
 
एवीपीएल इंटरनेशनल 8.5 करोड़ रुपये निवेश करेगी
ड्रोन विनिर्माण एवं प्रशिक्षण कंपनी एवीपीएल इंटरनेशनल ने रक्षा ड्रोन के अनुसंधान एवं विकास के लिए 8.5 करोड़ रुपये (करीब 10 लाख डॉलर) के निवेश की घोषणा की है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की
बिलासपुर । पति के पद के पावर के मद में चूर महिला ने खुलेआम नीली बत्ती कार के बोनट में...
महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद
जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
भरत मुनि की नृत्य स्थली तपोभूमि रहींहैं अवंतिका महाजनपद: पुराविद् डाॅ. रमण सोलंकी
आज भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर “सहकारी युवा संवाद”
शुभम बीयूएसएफ छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए 
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड