ब्रेक अचानक फेल होने टकराने से बस में लगी आग, एक की मौत दो दर्जन घायल 

 ब्रेक अचानक फेल होने टकराने से बस में लगी आग, एक की मौत दो दर्जन घायल 

झुंझुनूं :राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के मनसा माता की पहाड़ियों में एक बस के ब्रेक फैल होने से बस चट्टानों से टकराती हुई हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार, विद्युत पोल से टकराते ही बस में आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत होने की जानकारी मिल रही है। वहीं करीब दो दर्जन के आसपास श्रद्धालु घायल हो गए। 
 
बिजली के पोल से टकराने के बाद बस में लगी आग
जानकारी के अनुसार, जयपुर से एक बस में सवार होकर करीब 35-40 लोग गुढ़ा में एक कार्यक्रम में आए थे। कार्यक्रम मनसा माता प्रांगण में था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी लोगों ने मनसा माता के दर्शन किए और वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए। पहाड़ी से नीचे उतरते समय बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए और बस चट्टानों से टकराती हुई विद्युत पोल से जा टकराई। पोल से टकराते ही बस में आग लग गई। 
 
घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। गंभीर घायलों को नीमकाथाना अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
 
जैसलमेर में बस की टक्कर से चरवाहे की मौत
वहीं, जैसलमेर जिले में एक निजी बस ने भेड़ों के एक रेवड़ (समूह) को कुचल दिया जिससे चरवाहे और 25 भेड़ों की मौत हो गई। सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक एएसआई मुकेश बीरा ने बताया कि यह हादसा जैसलमेर-बाड़मेर राजमार्ग बृहस्पतिवार रात उस समय हुआ जब निजी यात्री बस बाड़मेर से जैसलमेर आ रही थी। उन्होंने बताया कि छोड़ गांव का निवासी बसीर खान 35 भेड़ों के साथ लौट रहा था तभी बस ने उसे तथा उसके रेवड़ को टक्कर मार दी। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की
बिलासपुर । पति के पद के पावर के मद में चूर महिला ने खुलेआम नीली बत्ती कार के बोनट में...
महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद
जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
भरत मुनि की नृत्य स्थली तपोभूमि रहींहैं अवंतिका महाजनपद: पुराविद् डाॅ. रमण सोलंकी
आज भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर “सहकारी युवा संवाद”
शुभम बीयूएसएफ छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए 
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड