यूक्रेन पर रूस ने की सात घंटे बमबारी, कई इलाके तबाह
By Tarunmitra
On
कीव। रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। 22 फरवरी, 2022 को शुरू हुए इस युद्ध को तीन साल से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन दोनों देशों का टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच शांति बहाल कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद कीव व कुछ अन्य इलाकों में संघर्ष जारी है। ताजा हमले में रूसी सेना ने 550 ड्रोन लॉन्च किए और 11 मिसाइलें भी दागीं। अधिकारियों ने बताया कि कीव में बमबारी सात घंटे तक चली। रूस के इस हमले के बाद राजधानी के कई जिलों में भारी क्षति हुई है। बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चे सहित कम से कम 26 अन्य घायल हो गए।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत
रूस के हमले के बीच जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेनी वायु रक्षा को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप के साथ बातचीत सकारात्मक और अर्थपूर्ण रही। यह बातचीत इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिका ने यूक्रेन को भेजी जा रही सैन्य सहायता को आंशिक रूप से रोक दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन घरेलू हथियार उद्योग को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है, लेकिन इन योजनाओं पर अमल करने में समय लगेगा।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले को लेकर चिंता जताई
रात के समय हुए इस हमले को लेकर आई खबरों के मुताबीक धमाकों के बाद कीव के आसमान में रोशनी फैल गई। हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज पूरे शहर में गूंजने लगी। आपातकालीन सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की नीली रोशनी ऊंची इमारतों पर पड़ रही थी। मलबे के कारण शहर की सड़कें जाम हो गई थीं। रूस के इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, यह एक कठोर रात थी।
बता दें कि रूस यूक्रेनी शहरों पर अपने लंबी दूरी के हमलों को बढ़ा रहा है। ताजा हमले के बारे में रूस की वायुसेना ने बताया कि रात के समय यूक्रेन के ठिकानों को निशाना बनाकर 550 ड्रोन लॉन्च किए गए। अधिकांश शाहिद (Shahed) ड्रोन थे। राजधानी कीव में इमारतों और अन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए रूस ने हमले के दौरान 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। इस हमले से कुछ ही दिन पहले रूस ने सबसे बड़ा हवाई हमला करने का दावा किया था। खबरों के मुताबिक रूस की सेना यूक्रेन के लगभग 1,000 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति के कुछ हिस्सों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। यूक्रेनी सैनिक गंभीर दबाव में हैं, इसलिए मॉस्को ने यह रणनीति बनाई है।
वार और पलटवार पर दोनों देशों के अपने-अपने दावे
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने कीव में ड्रोन और अन्य सैन्य उपकरण बनाने वाली फैक्ट्रियों को निशाना बनाया। हमलों के बीच यूक्रेनी वायु रक्षा ने दो क्रूज मिसाइलों सहित 270 टारगेट (रूसी ड्रोन या मिसाइल) नष्ट करने के दावे किए हैं। खबरों के मुताबिक रूस ने आठ जगहों पर नौ मिसाइलों और 63 ड्रोनों से हमले किए। इंटरसेप्ट किए गए ड्रोनों का मलबा कम से कम 33 स्थानों पर गिरा।
एक महीने में रूस ने यूक्रेनी कस्बों और शहरों पर 330 से अधिक मिसाइलें दागीं
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि राजधानी कीव के अलावा, निप्रॉपेट्रोस, सुमी, खार्किव, चेर्निहीव क्षेत्रों में भी नुकसान हुआ है। देश की वित्त मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने कहा कि हमलों के बीच लोग अपने परिवार के साथ मेट्रो स्टेशनों, बेसमेंट, भूमिगत पार्किंग गैरेजों में भाग रहे हैं। राजधानी के बीचोंबीच सामूहिक विनाश हो रहा है। रूस के हमले को आतंकी कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता। विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने हमले को बीते तीन साल से अधिक समय में 'अब तक की सबसे खराब रातों में से एक' बताया। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि रूसी सेना ने जून में यूक्रेनी कस्बों और शहरों पर 330 से अधिक मिसाइलें दागीं हैं। इनमें लगभग 80 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 11:59:55
अल्मोड़ा। नगर के समीप माल गांव में 23 जून की शाम तेंदुए ने हमला कर पिता और बेटे को गंभीर...
टिप्पणियां