महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद

महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद

बलरामपुर । जिले के ग्राम पंचायत महावीरगंज से चिनिया मुख्य डामरीकृत मार्ग को नहर निर्माण के नाम पर बरसात में ठेकेदार द्वारा खोद दिए जाने से महावीरगंज-चिनिया के बीच मुख्य मार्ग से आवागमन बंद हो गया है। इससे सैकड़ों लोगों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है, वहीं इस मार्ग से होकर जाने वाली यात्री बसें भी बंद हो गई हैं। इससे आम नागरिकों को आवागमन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि, जल संसाधन विभाग द्वारा चिनिया जलाशय का हेड वर्क एवं दो किलोमीटर नहर निर्माण का कार्य 2 करोड़ 14 लाख 29 हजार रुपए की लागत से 3 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। यह कार्य 9 महीने में पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन 3 वर्ष के बाद भी यह अत्यंत मंथर गति से चल रहा है। स्थिति यह है कि 20 दिन पूर्व यहां ठेकेदार द्वारा महावीरगंज-चिनीया मुख्य मार्ग को नहर निर्माण के लिए खोद दिया गया है। इस कारण इस मार्ग से आना-जाना बंद हो गया है, यहां तक कि पैदल भी लोग आना जाना नहीं कर पा रहे है। मार्ग के अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल जाने व मेडिकल इमरजेंसी में भी परेशानीचिनिया क्षेत्र से बड़ी संख्या में बच्चे महावीरगंज स्कूल पढ़ने जाते हैं। लेकिन मुख्य मार्ग के खोद दिए जाने के कारण बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो रहा है। किसी प्रकार दूसरे मार्ग से बच्चे स्कूल जा रहे हैं। वहीं बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश सहित अन्य कई मौसमी बीमारियां फैलती हैं। इसके इलाज के लिए ग्रामीण रामानुजगंज अस्पताल पर ही निर्भर है। लेकिन ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग खोद दिए जाने से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों ने भी तत्काल मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।

शांति समिति की बैठक में भी ग्रामीणों ने की शिकायत
विजयनगर चौकी द्वारा मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कई गांव के लोग उपस्थित हुए थे। इसमें ग्रामीणों ने एक स्वर में रोड बाधित होने की बात उठाई एवं नाराजगी व्यक्त की। इस पर बैठक में उपस्थित तहसीलदार मनोज पैकरा द्वारा जल संसाधन विभाग के एसडीओ को तत्काल सड़क में आवागमन सामान्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

14 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर
महावीरगंज से पहले लोग सीधे चिनिया होते रामचंद्रपुर सहित अन्य गांवों तक चल जाते थे। लेकिन रोड बाधित होने के कारण अब कनकपुर होकर 14 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। वहीं, यदि बगरा होकर जाते हैं तो यह 20 से अधिक किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा।

इस मामले में जल संसाधन विभाग के ईई एनपी डहरिया ने आज शनिवार को बताया कि, नहर निर्माण के लिए वहां खोदाई हुआ है, बारिश होने के कारण थोड़ी सी असुविधा हो रही है। प्रयास है कि जल्दी से जल्द नहर को पूर्ण कर आवागमन को सामान्य किया जा सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां