त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी  सम्मानित

 त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी  सम्मानित

पोर्ट ऑफ स्पेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया। पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर आए मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व, भारतीय प्रवासियों के साथ उनके गहन जुड़ाव और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया। 

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से इसे स्वीकार करता हूं।’’ इस पुरस्कार की घोषणा त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने बृहस्पतिवार को की, जिन्होंने मोदी की यात्रा को साझा गौरव और ऐतिहासिक संबंध का क्षण बताया। 

पीएम मोदी का 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
वर्ष 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मोदी घाना से यहां पहुंचे। पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। एक दिन पहले घाना में मोदी को देश के राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया था। 

सोहारी के पत्ते पर पीएम मोदी ने किया भोजन
इससे पहले पीएम मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की उनकी समकक्ष कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान सोहारी के पत्ते पर भोजन परोसा गया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें वह सोहारी पत्ते पर भोजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा कि सोहारी पत्ता त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो भारतीय मूल के हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां त्योहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इसी पत्ते पर भोजन परोसा जाता है।’’

त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कितने हिंदू?
बता दें कि, त्रिनिदाद एवं टोबैगो अपनी विविध और बहु-धार्मिक संस्कृति के लिए जाना जाता है। 2011 की जनगणना के अनुसार, इस देश में हिंदू आबादी 18.2 फीसदी है जो इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है। हिंदू धर्म का प्रभाव त्रिनिदाद और टोबैगो में 19वीं सदी से देखा जा सकता है, जब भारतीय मजदूरों को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान गन्ने के खेतों में काम करने के लिए लाया गया था। तब से हिंदू समुदाय ने अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को मजबूती से बनाए रखा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की
बिलासपुर । पति के पद के पावर के मद में चूर महिला ने खुलेआम नीली बत्ती कार के बोनट में...
महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद
जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
भरत मुनि की नृत्य स्थली तपोभूमि रहींहैं अवंतिका महाजनपद: पुराविद् डाॅ. रमण सोलंकी
आज भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर “सहकारी युवा संवाद”
शुभम बीयूएसएफ छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए 
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड