अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बस अड्डा/बस पार्क नियामक प्राधिकारी गठन की बैठक सम्पन्न,
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता मे “उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कान्टैक्ट कैरिज व आल इण्डिया“ टूरिस्ट बस पार्क (स्थापन एवं विनियमन) नीति-2025 के क्रियान्वयन हेतु एक अति महत्वपूर्ण पहली बैठक कैम्प कार्यालय सभागर में सम्पन्न हुई। नीति पर प्रकाश डालते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सुगम एवं सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत उ०प्र० शासन द्वारा यह नीति बनायी गयी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन निगम की बसो के लिए तो स्थान निश्चित है परन्तु निजी बसो, ट्रको एवं अन्य वाहनो के पार्किंग के लिए बस अड्डों की व्यवस्था नही है, जिससे वाहन चालक सड़क के किनारे अनियोजित ढंग से वाहनो को खड़ा कर देते है, जिससे आवागमन मे बाधा उत्पन्न होती है और दुघटनाओ की आशंका भी बनी रहती है। इसलिए सरकार द्वारा यह नीति तय की गयी है कि अब सरकारी भूमि, निजी भूमि एवं लीज भूमि लेकर बस अड्डो की स्थापना की जा सकेगी। बसअड्डा का प्रबंध कोई भी इच्छुक व्यक्ति कर सकता है, जिस पर स्थानीय एवं लम्बी यात्रा के वाहनो के लिए ठहराव का उचित प्रबंध हो सके। ऐसे भू-स्वामी जिनके पास हाईवे-रिंग रोड से लगी मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध है, वे नीति के नियमो के अनुरूप बस अड्डो की स्थापना कर सकेगे और पार्किंग शुल्क वसूल सकेंगे। नीति मे यह भी व्यवस्था है कि लीज पर भी भूमि लेकर या पी०पी०पी० माडल में भी बस अड्डो की स्थापना एवं संचालन किया जा सकता है।ं बैठक में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि उद्योग बन्धु की आगामी बैठक मे इस नीति पर चर्चा करायी जाय और उद्यामियो एवं व्यापारी बंधुओ को इसके लिए प्रेरित किया जाय। प्रत्येक तहसील के एस०डी०एम० और पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रो में उपयुक्त भूमि के चयन का प्रयास करे। बैठक का संचालन नगर पालिका परिषद बेला-प्रतापगढ़ के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार ने किया। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, उपजिलाधिकारी रानीगंज दीपक वर्मा, उपजिलाधिकारी कुण्डा वाचस्पति सिंह, एस०डी०एम० लालगंज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, एस०डी०पटटी तनवीर अहमद, सी०ओ० सिटी शिव नारायण, सी०ओ० पट्टी मनोज कुमार सिंह, ए०आर०टी०ओ डा० दिलीप कुमार गुप्ता, ए०एम०ए० नरेन्द्र पाल सिंह, ओपी चौरसिया ई०ई० पी०डब्लू०डी०, गुनराज यादव एई०पी०डब्लू०डी, विनय प्रभाकर साहनी सी०ओ०आर०, राजेन्द्र प्रसाद सिंह ए०आर०एम, महेन्द्र कुमार सिंह ई०ओ० रानीगंज, अजय कुमार ई०ओ० कुण्डा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां