प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों की सहायता के लिए स्वेच्छा से सहयोग करेंः अपूर्व देवगन
मंडी। जिला मंडी में प्राकृतिक आपदा के कारण जान-माल को अत्याधिक नुकसान हुआ है। जिला के कई क्षेत्रों में लोगों के घर, गौशालाएं तथा निजी सम्पति बादल फटने तथा बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उपायुक्त मंडी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जिला में आई इस भयंकर त्रासदी के लिए समाज के साधन-सम्पन्न लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि प्रभावित लोगों के पुनर्वास कार्य की गति को बल मिल सके। उन्होंने समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग सभी विभागों तथा आम जन मानस से भी अपील की है कि इस त्रासदी के समय सभी अपने-अपने स्तर पर जिला प्रशासन तथा फंसे हुए लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।
उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी और मुख्यमंत्री आपदा कोष में अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करने का आग्रह किया है, ताकि आपके द्वारा की गई सहायता संकट में फंसे हुए लोगों की क्षतिपूर्ति करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग अपना अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष के खाता संख्या 40610107381 आईएफएससी कोड एचपीएससी0000406 तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के खाता संख्या 3377000104129588 आईएफएससी कोड पीयूएनबी0003377 पर जमा कर सकते हैं।
टिप्पणियां