जघन्य हत्या का 24 घण्टे में खुलासा, अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

हत्या कारित करने वाले 02 साथी गिरफ्तार – प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी युवक की हत्या

जघन्य हत्या का 24 घण्टे में खुलासा, अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

प्रतापगढ़।दिनांक 02.07.2025 को थाना सांगीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ज्ञानीपुर (कृतपुर) निवासी वादी के भाई की आरोपीगणों द्वारा हत्या कर झाड़ियों में फेंक देने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सांगीपुर में मु0अ0सं0 121/2025 धारा 103 (1)/238 बीएनएस बनाम 02 नामजद व कुछ व्यक्ति अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
 पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में  थाना सांगीपुर थानाध्यक्ष  मनीष कुमार त्रिपाठी मय हमराह उ0नि0 रोहित कुमार, आरक्षी आकाश राय, चालक आरक्षी अवतार सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश अभियुक्त/वारण्टी, विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1. शिवम गिरि पुत्र रामराज गिरि निवासी ग्राम ज्ञानीपुर ( कृतपुर) थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, 2. अवधेश गिरि पुत्र सतीश गिरि निवासी ग्राम मठीया सोनारी कला टीकरमाफी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को थाना सांगीपुर क्षेत्रान्तर्गत रंगोली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी व 02 अदद मोबाइल फोन व 01स्कूटी बरामद किया गया ।  
 गिरफ्तार अभियुक्त शिवम गिरी ने पूछताछ में बताया कि मेरा घर तथा मृतक राज वर्मा का घर आसपास है। मेरी छोटी बहन से राज वर्मा का पिछले दो वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था। मैंने तथा मेरे मामा का लड़का अवधेश गिरी ने कई बार राज वर्मा को मना किए थे कि मेरी बहन का पीछा छोड़ दो किंतु राज वर्मा नहीं माना था। तथा लगातार मेरी बहन के पीछे पड़ा रहा, करीब 20 दिन पहले मेरी पत्नी ने दोनों को एक साथ देख लिया था । तो मेरी पत्नी ने राज वर्मा को डांटा था । तो राज वर्मा ने मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दिया था। और जब मेरी पत्नी ने यह बात मुझे बताई तो मैंने अवधेश को भी पूरी बात बताई तभी से हम दोनों ने मिलकर राज वर्मा को मारने का प्लान बना लिया था। दिनांक 02/07/2025 की शाम को मैंने तथा अवधेश ने शराब पिया तथा बाद में फोन करके राज वर्मा को भी शराब पीने के लिए बुला लिया हम तीनों लोग सगरा सुंदरपुर बाजार शराब की दुकान से शराब खरीदें व चाट चाउमीन की दुकान से मंचूरियन पैक कराये थे। फिर हम तीनों लोग दखिनहन का पुरवा की बाग में आकर झाड़ियां के पास बैठकर शराब पीने लगे। जब राज वर्मा नशे में हो गया तो हम दोनों लोगों ने मिलकर गमछे से उसका गला कस दिया था। फिर भी हम लोगों को लगा कि राज वर्मा अभी जिंदा है। तो गाड़ी की डिग्गी से हथौड़ी निकाल कर सिर पर हथौड़ी मार कर उसकी हत्या कर दिये थे। हत्या करके हम लोग स्कूटी से भाग गए रास्ते में खजूरी मोड़ से आगे बढ़ने पर एक मुर्गी फार्म दिखाई दिया उससे करीब 100 मीटर आगे सुनसान स्थान पर झाड़ी में उस हथौड़ी को मैं चलती गाड़ी से ही फेंक दिया था। 
 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां