विक्रांत ठाकुर ने संभाला अधीक्षक ग्रेड-2 का कार्यभार

विक्रांत ठाकुर ने संभाला अधीक्षक ग्रेड-2 का कार्यभार

मंडी। वरिष्ठ सहायक से पदोन्नत हुए विक्रांत ठाकुर ने प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्रंग- 2 स्थित पर में अधीक्षक ग्रेड-2 का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले विक्रांत ठाकुर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे। बीते दिन स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा पदोन्नति सूची जारी की गई थी।

बता दें कि अधीक्षक कश्मीर ठाकुर की पदोन्नति के बद लंबे समय से बीईईओ कार्यालय द्रंग- 2 स्थित पर में अधीक्षक ग्रेड-2 का पद खाली चल रहा था, जिससे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों पर बहुत अधिक काम का बोझ था। अब अधीक्षक ग्रेड-2 का पद भरने से बिना देरी के कार्य को अंजाम दिया जा सकेगा।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव मनीष गुलेरिया, महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश राव, महासचिव महेश कौंसल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के अधीक्षक ग्रेड-1 दिनेश कथानिया, अधीक्षक ग्रेड-2 राजीव चोपड़ा, वरिष्ठ दिनेश कुमार व महासंघ के सदस्य तिलक कुमार व नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां