सीआरसी सुंदरनगर में विशेष शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन करें आवेदन
मंडी। हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सरकारी संस्थान समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सीआरसी, सुंदरनगर जिला मंडी द्वारा दिव्यांगता से संबंधित विशेष शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद आरसीआई, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हैं।
केंद्र के प्रभारी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य दृष्टिबाधितार्थ, श्रवणबाधितार्थ, बहुविकलांगता तथा बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगता से संबंधित क्षेत्रों में विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण देना है, ताकि समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि सीआरसी सुंदरनगर, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एनआईईपीवीडी, देहरादून के अधीन संचालित होता है तथा यह संस्थान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।
इस पाठ्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में मंत्रालय के निर्देशानुसार, दिव्यांग विद्यार्थियों, दिव्यांग अभिभावकों की देखरेख में रह रहे पाल्यों एवं अन्य पात्र छात्रों से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है। पाठ्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना एवं समाज में विशेष शिक्षकों की कमी को दूर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य है। नई शिक्षा नीति में भी समावेशी शिक्षा को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों को सरकारी व निजी विद्यालयों, समावेशी शिक्षा कार्यक्रमों, विशेष विद्यालयों, गैर-सरकारी संगठनों तथा पुनर्वास केंद्रों में विशेष शिक्षक, पुनर्वास कर्मी अथवा समन्वयक जैसे पदों पर रोज़गार के उत्तम अवसर उपलब्ध होते हैं। इसके अतिरिक्त, ये पाठ्यक्रम स्वरोज़गार हेतु भी उपयुक्त हैं। संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया मेरिट आधारित है, जिसे भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपनी रुचि अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करना होगा तथा केंद्र कोड- HP01 का चयन अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई, 2025 है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ तथा दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु: इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं आवेदन हेतु सीआरसी सुंदरनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें: https://crcsundernagar.nic.i
टिप्पणियां