सफलता के लिए मेहनत, लगन और अनुशासन बहुत आवश्यक है : राकेश झंवर
छात्रों को दी गई कैरियर गाइडेंस की जानकारी
तहसील साहू समाज ने किया कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल टाक शो
रावां स्कूल में हुआ आयोजन, 500 विद्यार्थी हुए शामिल
धमतरी। तहसील साहू समाज धमतरी ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं के लिए 11 जनवरी को कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया। मोटिवेशनल स्पीकर राकेश झंवर ने छात्र- छात्राओं को कैरियर के चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विषय का चयन सोच समझकर करना चाहिए। इसी के उपर आपका भविष्य निर्धारित होता है। एक निश्चित लक्ष्य लेकर विषय की तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेहनत, लगन और अनुशासन को होना बहुत आवश्यक है। मेहनत का कोई शार्टकट नहीं होता, इसलिए कड़ी मेहनत करें। छोटे छोटे उदाहरणों के जरिए छात्र- छात्राएं की शंका का समाधान कर प्रोत्साहित किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल रावां में आयोजित कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल टाक शो में काफी संख्या में रावां, तरसीवां, कुर्रा स्कूल के 500 छात्र- छात्राएं शामिल हुए। मुख्य अतिथि साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेद्र साहू, अध्यक्षता तहसील साहू समाज के अध्यक्ष गोपाल साहू ने की।
गोपाल साहू ने तहसील साहू समाज द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यों व सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यही सही उम्र है कि आप तय करेंगे कि आपको आगे क्या करना है। किस दिशा में जाना है। आज आपको कैरियर के लिए अच्छी चीजें बताई जा रही हैं। कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल टाक को शो का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इससे लाभांवित हो सकें। इस अवसर पर मेवालाल साहू, नंदझरोखा साहू, धनुष साहू, यादवेंद्र साहू, रामआसरा साहू, रामाधार साहू, भुवनेश्वरी साहू, दीपेश्वरी साहू, बिसार, निर्मला साहू, गोवर्धन, लालचंद साहू, विष्णु साहू, जनपद सदस्य मानिक साहू, माधवेंद्र हिरवानी सहित काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
टिप्पणियां