उत्साह से मनाया जा रहा छठ पर्व

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर की गई पूजा अर्चना,आज होगा पूजा का समापन

उत्साह से मनाया जा रहा छठ पर्व

धमतरी। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। आज सूर्योदय के समय सूर्य देवता को अर्ध्य देकर पूजा का समापन होगा। 19 नवंबर को लोगों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान यहां पर आतिशबाजी भी की गई। सूर्य को प्रसन्न् करके संतान की मनोकामना तथा परिवार की सुख समृद्धि का पर्व छठ पर्व उल्लास से मनाया गया। रविवार शाम पोस्ट आफिस और आंबेडकर वार्ड की सीमा से लगे आमातालाब में उत्तरभारतीय और बिहार से धमतरी आकर बसे लोगों ने सामूहिक पूजा अर्चना की। तालाब किनारे गन्ने का मंडप सजाकर सभी व्रतिधारी महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की। समाज के प्रकाश झा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पूजा की जाती है। सूर्य उपासना का यह महापर्व सूर्य को प्रसन्न् करके संतान की मनोकामना तथा कुशलता के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर समाजजन मौजूद थे। आयाेजन में अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए मालूम हो कि कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को यह व्रत आरंभ होता है। इसी दिन व्रतीधारी स्नान करके नए वस्त्र धारण करते हैं। दूसरा दिन खरना होता है। कार्तिक शुक्ल पंचमी को खरना बोलते हैं। पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को व्रती भोजन करते हैं। तीसरे दिन को षष्ठी कहते हैं। इस दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाते हैं। इस दिन ठेकुआ या टिकरी बनाते हैं। प्रसाद तथा फल से बाँस की टोकरी सजाई जाती है। टोकरी की पूजा कर व्रती सूर्य को अर्ध्य देने के लिए तालाब, नदी या घाट पर जाते हैं और स्नान कर डूबते सूर्य की पूजा करते हैं। चौथे दिन को सप्तमी कहा जाता है। इस दिन प्रात: सूर्योदय के समय विधिवत पूजा कर प्रसाद वितरित किया जाता है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल