कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत,महापौर इस्तीफा दें-भाजपा

कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत,महापौर इस्तीफा दें-भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की आवश्यक बैठक मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय मे आहूत की गई। बैठक मे सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड मतों से जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया गया।नगर पालिक निगम, भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर शहर के चारों विधानसभा में और लगभग शहर के 70 वार्डो मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की बहुमत से जीत यह प्रमाणित करता है कि शहर की जनता वर्तमान महापौर की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। अतः नैतिकता के आधार पर महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के पार्षदों के वार्डो मे भी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की जीत बहुमत से हुई है। इससे स्पष्ट है कि सत्तापक्ष के पार्षद महापौर की कार्यप्रणाली के कारण अपने वार्डो मे भी जीत नही दिला पाये। विदित हो कि महापौर जनता के द्वारा ना चुनकर अपने पार्षदों के द्वारा चुने गये है। पार्टी के आंतरिक व्यवस्था के तहत एजाज ढेबर महापौर प्रत्याशी थे , जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने राज्यपाल महोदय को इस्तीफा सौपा उसी प्रकार महापौर एजाज ढेबर को भी रायपुर कलेक्टर को इस्तीफा सौप देंना चाहिए ।

बैठक में भाजपा पार्षद दल ने महापौर पर आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षो मे शहर की जनता को ना पेयजल उपलब्ध करा पाये और न ही चलने को सडक उपलब्ध करा पाये। गरीबों को आवास दिलाने मे महापौर असफल रहे। विद्युत की व्यवस्था चौपट हो गई है। लाखो के स्मार्ट पोल डंप पडे है। सफाई व्यवस्था ठप्प है ,करोड़ों के खरीदे गये डस्टबीन धूल खाते पडे है। शहर में अवैध कब्जों की भरमार है। आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। मांस मटन की दुकानें बिना अनुमति के रहवासी क्षेत्रों में खोले गए हैं ।रायपुर शहर के 70 वार्डों में विकास कार्य का अता पता नही है , केवल घोषणाएं हुई है , भूमि पूजन हुआ है लेकिन नगर निगम को राज्य की कांग्रेस सरकार से राशि अब तक नही मिली है । पिछले 4 सालों में कांग्रेसी महापौर अपनी ही सरकार से विकास कार्य के लिए राशि नही ला पायें है। कुल मिलाकर महापौर प्रत्येक क्षेत्र मे जनता की समस्याओं का निराकरण करने में असफल रहे हैं।

भाजपा पार्षद दल ने कहा कि जिस पर राजधानी की जनता ने भी मुहर लगाते हुए रायपुर शहर के चारों विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाया है । अब शहर की सत्ता से महापौर एजाज ढेबर के इस्तीफे की मांग भाजपा पार्षद दल करता है और संगठन के निर्णय अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी रणनीति निर्धारित करेगी । उक्त बैठक में मनोज वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष, मृत्युजंय दुबे, सूर्यकांत राठौड़, डॉ.प्रमोद साहू, श्रीमती सीमा संतोष साहू, श्रीमती कामिनी पुरूषोतम देवांगन, श्रीमती सरिता वर्मा, नारद कौशल, श्रीमती सुशीला धीवर, श्रीमती विश्वदिनी पांडेय, डॉ.सीमा कंदोई, रोहित साहू, भोला साहू, विनोद अग्रवाल, श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, रवि धुव्र, श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, अमर बंसल और श्रीमती टेसू नंदकिशोर साहू उपस्थित थे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत
अहमदाबाद। शहर के नरोडा दहेगाम रोड पर रविवार देर रात असंतुलित कार चालक ने दो पहिया वाहन को चपेट में...
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब