सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की स्टाफ की कमी के चलते मरहम-पट्टी कर रहे सफाईकर्मी

 सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की स्टाफ की कमी के चलते मरहम-पट्टी कर रहे सफाईकर्मी

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद दयनीय है, यहां घायल मरीजों की मरहम पट्टी सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा है। बीती रात सड़क दुर्घटना में घायलों का मरहम-पट्टी करते ड्रेसर की जगह सफाईकर्मी करते नजर आए। वहीं बीएमओ ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए पूर्व में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा से ही कर्मचारियों की कमी देखी गई है, कभी डॉक्टरों की कमी तो कभी ड्रेसरों की कमी। इन दिनों राजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा है। बीते रात जब ग्राम परसापानी में बोलेरो व छोटा हाथी के बीच दुर्घटना हुई तो इलाज कराने पहुंचे घायलों की ड्रेसिंग सफाईकर्मी करते नजर आए।

जानकारी के अनुसा, बरियों चारपारा निवासी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शामिल होने शंकरगढ़ गए हुए थे। वापसी में छोटा हाथी में सवार होकर जब वे अपने घर बरियों जा रहे थे। इसी दौरान बीते शाम राजपुर कुसमी मार्ग पर परसापानी के पास सामने की ओर से आ रही बोलेरो से छोटा हाथी की आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में प्रदीप कुमार चारपारा के पैर में गंभीर चोट आई, इसके साथ ही विमला पति इंद्र कुमार कुंदीकला के सिर में गंभीर चोट लगी। इसके अलावा उसमें सवार प्रमिला पति भुनेश्वर निवासी बरियों इंद्र कुमार कुंदीकला, सुनैना पति प्रदीप चारपारा को भी हल्की चोटें आई।

घटना के बाद घायलों को राजपुर पुलिस ने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां घायलों का ड्रेसिंग ड्रेसर की जगह सफाईकर्मी ड्रेसिंग करते नजर आए। इस संबंध में बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि, आज वार्ड बॉय के साथ-साथ सफाईकर्मी का काम करने वाले से ही ड्रेसिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सफाईकर्मी का काम वार्ड की साफ सफाई और पोस्टमार्टम करना होता है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते कभी कभी उनसे ही ड्रेसिंग का कार्य कराया जाता है। उन्होंने बताया कि, हमारे यहां ड्रेसिंग स्टाफ की कमी है। यहां जो ड्रेसर थे, उनका रिटायरमेंट हो गया है और एक ड्रेसर ईएल (छुट्टी) में है। अभी जीवनदीप समिति के कर्मचारी के माध्यम से ड्रेसिंग का कार्य कराया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वह बिना बताए ड्यूटी से नदारद है। संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर तत्काल तलब किया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां