पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल

पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल

नवादा। जिले में काशीचक थाने की पुलिस पर शुक्रवार को ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने ईट पत्थरों से हमला कर दिया ।जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए । पुलिस पार्टी दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना पर लीला बिगहा गांव पहुंची थी। इसी बीच वहां पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएससी भेजा गया। इस दौरान आरोपित पक्ष की ओर से पुलिस वाहन के आगे एक ई रिक्शा लगाकर अवरोध उत्पन्न कर दिया ।इसे लेकर विवाद होने पर गांव के कुछ लोगों ने एकजुट होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। आनन फानन में पुलिस की टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई। पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर राधा मोहन चौधरी,एक एसआई व दो पुलिस जवान घायल हो गए । इस घटना के बाद अतिरिक्त बलों के साथ मौके पर काशीचक एसएचओ बसंत कुमार राय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आरोपितों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपितों ने जगदीश यादव का बेटा संजय यादव और स्व लोरिक यादव का बेटा भुनेश्वर यादव शामिल है। मामले में 20 नामजद व आठ - दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।

दर्ज कांड संख्या 78/25 में पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाए गए है। इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है  पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि दो गुटों में मारपीट की सूचना पर पुलिस लीला बीघा गांव पहुंची थी। मारपीट में घायल एक शख़्स को इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी ।इसी बीच पुलिस वाहन के आगे एक ई रिक्शा लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया इसी विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर ईट पत्थर चला दिया ।जिसमें एक सब इंस्पेक्टर को चोट आई है कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोट है इस मामले में दो गिरफ्तार किया गया है ।अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है ।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने इस्कॉन-बेंगलुरु को शहर के राधा कृष्ण मंदिर का वैध मालिक घोषित किया सुप्रीम कोर्ट ने इस्कॉन-बेंगलुरु को शहर के राधा कृष्ण मंदिर का वैध मालिक घोषित किया
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय का एक फैसला पलटते हुए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस...
कर्नल सोफिया के डीपफेक वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
ट्रक व कैंटर आपस में टकराए, तीन की मौत, 31 घायल
खेल से सामाजिक सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा मिलता है- प्रवीण चन्द्र पाण्डेय 
पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से अभियोजन पक्ष को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी,