टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज किया। ये जीत टीम इंडिया के लिए काफी खास है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम को पछाड़ दिया है। ये मैच भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार कप्तानी खेली। 

टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास 
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाजी मारी। ये टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 29वीं जीत है। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। पाकिस्तान की टीम के नाम भी टी20 वर्ल्ड कप में 28 जीत दर्ज हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान से आगे निकल गई है। बता है इस लिस्ट में अब सिर्फ श्रीलंका की टीम भारत से आगे है। उसके नाम 31 जीत दर्ज हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें 
श्रीलंका - 31 जीत 

भारत - 29 जीत 
पाकिस्तान - 28 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 25 जीत
साउथ अफ्रीका - 25 जीत

भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा ये मैच 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। हीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। दूसरी ओर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के नाम एक-एक सफलता रही।

2 विकेट के नुकसान पर चेज किया टारगेट 
टीम इंडिया ने 97 रन के टारगेट को 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। दूसरी ओर विराट कोहली 1 रन ही बना सके और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। 

Tags: kriket

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रीय मंच पर पलवल के दो छात्रों को खेलने मौका राष्ट्रीय मंच पर पलवल के दो छात्रों को खेलने मौका
पलवल । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के दो स्टूडेंट को राष्ट्रीय स्तर की स्टूडेंट्स कबड्डी लीग में खेलने का...
कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा के लिए देश भर में मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को किया तैनात
बीएचयू डेरी के दैनिक वेतन भोगी कर्मी ने फांसी लगाई
30 तक यात्रा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के डीएम ने दिए निर्देश
PR केवल प्रेस रिलीज़ तक सीमित नहीं: अकबर असकारी
चेन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम, एक आरोपित पकड़ा गया
हाई स्कूल की परीक्षा में अनूप कुमार को प्रदेश में मिला नौवां स्थान