91.06 मीटर भाला फेंककर जूलियन वेबर ने  जीता दोहा डायमंड लीग

दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

91.06 मीटर भाला फेंककर जूलियन वेबर ने  जीता दोहा डायमंड लीग

दोहा । भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो की, लेकिन इसके बावजूद वह खिताब से चूक गए। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंकते हुए प्रतियोगिता जीत ली।

नीरज का नया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन दूसरी बार भी दूसरा स्थान
नीरज ने 90.23 मीटर का शानदार भाला फेंककर 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया गया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (89.94 मीटर) तोड़ दिया। यह पहला मौका था जब नीरज ने 90 मीटर पार किया।

प्रतियोगिता के बाद नीरज ने कहा, "थोड़ा मिला-जुला अनुभव रहा। 90 मीटर पार करके खुशी है, लेकिन दूसरी बार फिर से दूसरे स्थान पर रहना थोड़ा खलता है। ऐसा पहले भी टर्कू और स्टॉकहोम में हो चुका है। लेकिन मैं जूलियन के लिए भी खुश हूं। हम दोनों ने पहली बार 90 मीटर पार किया। ये सीजन की पहली प्रतियोगिता थी, आगे और बेहतर करने का भरोसा है।"

शुरू से ही लीड में थे नीरज, लेकिन वेबर ने पलटी बाज़ी
नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.44 मीटर फेंककर वर्ल्ड लीड हासिल कर ली थी। दूसरी कोशिश में उन्हें ‘नो थ्रो’ मिला, जबकि आगे की कोशिशों में उन्होंने 80.56 मीटर और 88.20 मीटर की थ्रो की। ऐसा लग रहा था कि नीरज जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन जूलियन वेबर ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाज़ी पलट दी।

किशोर जेना का प्रदर्शन रहा फीका
भारत के ही एक अन्य प्रतिभागी किशोर जेना ने निराशाजनक शुरुआत करते हुए पहली बार में केवल 68.07 मीटर भाला फेंका। बाद में वह इसे सुधारकर 78.60 मीटर तक ले जा सके, लेकिन वह शीर्ष रैंक में नहीं आ पाए।

इस प्रतियोगिता ने नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर के बीच आने वाले सीजन के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मनरेगा भ्रष्टाचार! भीषण गर्मी में सर्दी की फोटो की जा रही अपलोड मनरेगा भ्रष्टाचार! भीषण गर्मी में सर्दी की फोटो की जा रही अपलोड
जालौन। माधौगढ़ विकास खंड रामपुरा में फर्जीबाड़ा रुकने का नाम ही नही ले रहा है। कागजों में भरे जा रहे...
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार का मामला गरमाया
दिनदहाड़े सराफा दुकान लूट: पुलिस ने 150 फुटेज देखे, व्यापारियों का विरोध तेज
एसपी ग्रामीण कार्यालय से रिटार्यड उर्दू अनुवादक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
दलित युवती से रेप के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
झांसी की बेटी आर्शी ने टेक्सास में बढ़ाया भारत का मान
खेत तालाब योजना के तहत प्रयागराज को मिला है अनुमानित 50 तालाब का लक्ष्य