सिर्फ एक जीत दूर प्लेऑफ में पहुंचने से ये 2 टीमें

 सिर्फ एक जीत दूर प्लेऑफ में पहुंचने से ये 2 टीमें

आईपीएल: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर आम सहमति से राजी होने के बाद आईपीएल 2025 के होने का भी रास्ता खुल गया और इसका नया शेड्यूल भी जारी हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। अब 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी हैं। वहीं दो टीमें ऐसी हैं, जिनको प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक-एक जीत की ही दरकार है

गुजरात टाइटंस ने किया दमदार प्रदर्शन
शुभमन गिल की कप्तानी में मौजूदा सीजन गुजरात टाइटंस की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.793 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है।

गुजरात टाइटंस के बचे हुए हैं तीन मुकाबले
गुजरात टाइटंस के अभी मौजूदा सीजन में कुल तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर गुजरात की टीम इन तीनों में से एक भी मैच जीत जाती है, तो वह आराम से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर वह बचे हुए तीनों मैच हार जाती है, तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है, क्योंकि चार टीमें अभी भी 17 या उससे ज्यादा अंक लेकर लीग स्टेज खत्म कर सकती हैं।

आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है मौजूद
दूसरी तरफ रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। आरसीबी के भी अभी मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच बचे हुए हैं, जो उसे केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर आरसीबी की टीम ने इन तीन में से एक भी मैच जीत जाती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल