गोवंशों की तस्करी करने वाले छ: वांछित अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

पुलिस कस्टडी में मौजूद 6 गोवंश तस्कर 

गोवंशों की तस्करी करने वाले छ: वांछित अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

गोंडा । बीते 5 जनवरी को थाना परसपुर के उपनिरीक्षक बृजेश गुप्ता मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहुवन मदार माझा में भठियारन पुरवा के पास बंधा के बगल में कुक्ष लोग गोवंशों को पकड़ कर कन्टेनर में लाद रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया तो 4 अदद गोवंश, 3 अदद वाहन 1. यूपी 23टी9471 कन्टेनर, 2. आर जे 08एसवी1397 मोटरसाइकिल, 3. आर जे 08ए एस 9459 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर सभी अभियुक्तगण फरार हो गये थे। बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0- 005/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
 
दिनांक 6 जनवरी 2024 को गोवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त केश्या पुत्र हजारी निवासी रानीपुरा माता जी का झोपड़ा थाना डवलाना जिला बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा गिरोह के अन्य फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना परसपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीमें लगाई गयी थी आज दिनाकं 07.01.2024 को थाना परसपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तगण 1. बलवीर पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम माता जी का झोपड़ा थाना डवलाना जिला बूदी राजस्थान, 2. राम सिंह पुत्र नक्कू निवासी ग्राम व थाना देवली जिला टोक राजस्थान, 3. कल्लू पुत्र सौजी निवासी
 
ग्राम व थाना देवली जिला टोक राजस्थान,4. श्रवण पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम पुलालीका माता जी का झोपडा थाना डबलाना जिला बूंदी राजस्थान, 5. बृजभान पुत्र नाथू निवासी सूपा थाना केकडी जिला अजमेर राजस्थान एवं  6. शान्ति पत्नी वृजभान निवासी सूपा थाना केकडी जिला अजमेर राजस्थान को भटियारन पुरवा बंधा थाना परसपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार कर्ता टीम में 1. उपनिरीक्षक सोमप्रताप सिंह मय टीम थाना परसपुर जनपद गोण्डा 2. स्वाट प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय टीम जनपद गोण्डा व 3. सर्विलांस प्रभारी शादाब आलम मय टीम जनपद गोण्डा शामिल रहे।
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल